सेना के शिविर के बाहर घमूते पाए जाने पर हिरासत में लिए गए रोहिंग्या समुदाय के दो लोग

By भाषा | Updated: October 18, 2021 21:45 IST2021-10-18T21:45:23+5:302021-10-18T21:45:23+5:30

Two Rohingyas detained after being found roaming outside army camp | सेना के शिविर के बाहर घमूते पाए जाने पर हिरासत में लिए गए रोहिंग्या समुदाय के दो लोग

सेना के शिविर के बाहर घमूते पाए जाने पर हिरासत में लिए गए रोहिंग्या समुदाय के दो लोग

जम्मू, 18 अक्टूबर जम्मू के बाहरी इलाके में सेना के एक शिविर के पास संदिग्ध तरीके से घूमते पाए जाने पर रोहिंग्या समुदाय के दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक बारी ब्राह्मण की तेली बस्ती इलाके में रह रहे अब्दुल अमीन (43) और अब्दुल सलाम (34) को रविवार शाम पुरमंडल में सेना के शिविर के बाहर घूमते हुए पाए जाने पर हिरासत में ले लिया गया।

दोनों के मोबाइल फोन की जांच के उपरांत पाकिस्तान और म्यांमा के नंबर सामने आने के बाद दोनों को पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह को सौंप दिया गया। दोनों के पास शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त द्वारा जारी वैध पहचान पत्र थे।

रोहिंग्या म्यांमा में बांग्ला बोलने वाले मुस्लिम अल्पसंख्यक हैं। अपने देश में उत्पीड़न के बाद, उनमें से कई लोगों ने बांग्लादेश के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया और देश के विभिन्न हिस्सों में शरण ली हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Rohingyas detained after being found roaming outside army camp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे