मुठभेड़ के बाद दो लुटेरे गिरफ्तार, सोने के जेवर बरामद

By भाषा | Published: August 29, 2021 02:39 PM2021-08-29T14:39:57+5:302021-08-29T14:39:57+5:30

Two robbers arrested after encounter, gold jewelery recovered | मुठभेड़ के बाद दो लुटेरे गिरफ्तार, सोने के जेवर बरामद

मुठभेड़ के बाद दो लुटेरे गिरफ्तार, सोने के जेवर बरामद

साहिबाबाद पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद दो अंतरराज्यीय चेन झपटमारों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। यहां जामा मस्जिद के चांदनी महल इलाके के निवासी आरोपी शाहनवाज (39) और साहिबाबाद में शहीद नगर के शमीम (27) को मुठभेड़ में पैरों में गोलियां लगीं। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रात करीब 11 बजे शालीमार गार्डन के शिव चौक पर विशेष जांच अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लोनी रोड पर शालीमार गार्डन के एक तिराहे पर लाल मोटरसाइकल को रुकने का इशारा किया लेकिन मोटरसाइकल चालक ने बाइक को दूसरी तरफ मोड़ दिया। पुलिस ने संदिग्धों का पीछा किया जिन्होंने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चला दी। पुलिस ने उन्हें घेर लिया और वे वहां से पैदल फरार होने की फिराक में थे। उन्होंने पुलिस पर दोबारा गोली चलाई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उनके पैरों में गोली मारी। उन्होंने बताया कि दोनों को पास के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। एसपी ने बताया कि उनके पास से दो देशी कट्टे, चार कारतूस और कई खोके, सोने की 10 चेन, एक ब्रेसलेट, एक अंगूठी और अपराध में इस्तेमाल मोटरसाइकल जब्त की गई। उन्होंने बताया कि दोनों ने बंदूक की नोंक पर महिलाओं से जेवरात लूटने का जुर्म स्वीकार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two robbers arrested after encounter, gold jewelery recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Sahibabad Police