जींद में दो सगे भाइयों ने जहरीला पदार्थ निगलकर की आत्महत्या
By भाषा | Updated: December 19, 2021 16:46 IST2021-12-19T16:46:39+5:302021-12-19T16:46:39+5:30

जींद में दो सगे भाइयों ने जहरीला पदार्थ निगलकर की आत्महत्या
जींद, 19 दिसम्बर हरियाणा के जींद जिले के सफीदों
-असंध मार्ग पर रविवार को दो सगे भाइयों ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि दोनों सगे भाइयों के आत्महत्या के मामले पर परिवार के लोग चुपी साधे हुए हैं और एक साथ जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या करने के पीछे कोई भी कारण नहीं बता रहे। उन्होंने बताया कि शहर थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया और परिवार के लोगों का बयान दर्ज करके पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस को दिए बयान में परिवार के लोगों ने कोई भी आरोप नहीं लगाया।
पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान जगदीश सिंह (45)और रणधीर सिंह के रूप में की गयी है ।
पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।