गोगी, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से संबंध रखने के मामले में दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 15, 2021 21:59 IST2021-10-15T21:59:59+5:302021-10-15T21:59:59+5:30

Two policemen arrested in connection with Gogi, Lawrence Bishnoi gang | गोगी, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से संबंध रखने के मामले में दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

गोगी, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से संबंध रखने के मामले में दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गोगी और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ संबंध रखने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान कांस्टेबल सुनील और दीपक के रूप में हुई है। गोगी गिरोह के सरगना गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की 24 सितंबर को रोहिणी अदालत के एक कक्ष में वकीलों के वेश में आए दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोप है कि टिल्लू ताजपुरिया के कहने पर यह हत्या की गई थी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावरों को ढेर कर दिया था।

घटना के कुछ दिनों बाद, गोगी गिरोह के चार शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया गया था। वे अपने दुश्मन गिरोह के सरगना ताजपुरिया की कथित तौर पर हत्या करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी आए थे।

अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान, उन्होंने कबूल किया कि वे कांस्टेबल सुनील और दीपक के साथ काम करते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस को संदेह है कि गिरफ्तार कर्मियों ने हमलावरों की रहने के लिए जगह का इंतजाम कराने में मदद की थी।

पुलिस के ‍एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों पुलिस कांस्टेबलों से गिरोह के सदस्यों के साथ संलिप्तता को लेकर पूछताछ की जा रही है।

गोगी और टिल्लू गिरोह की वर्षों से लड़ाई रही है और इस दुश्मनी में कई लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two policemen arrested in connection with Gogi, Lawrence Bishnoi gang

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे