तिरुनेलवेली में सीमेंट के एक निजी कारखाने में दो पाइप बम बरामद

By भाषा | Published: June 23, 2021 01:53 PM2021-06-23T13:53:00+5:302021-06-23T13:53:00+5:30

Two pipe bombs recovered in a private cement factory in Tirunelveli | तिरुनेलवेली में सीमेंट के एक निजी कारखाने में दो पाइप बम बरामद

तिरुनेलवेली में सीमेंट के एक निजी कारखाने में दो पाइप बम बरामद

तिरुनेलवेली (तमिलनाडु), 23 जून जिले में शंकर नगर के पास सीमेंट के एक निजी कारखाने में दो पाइप बम बरामद हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि बम काफी शक्तिशाली थे और इन्हें निष्क्रिय कर दिया जाएगा। राज्य सरकार के कोविड-19 के मद्देनजर सीमित संख्या में लोगों से काम करने के निर्देश के बाद सीमेंट के निजी कारखाने के मालिकों ने कुछ कर्मचारियों को निकाल दिया था। इसके बाद, कारखाने के अधिकारियों को फोन करके निकाले गए कर्मचारियों के लिए 50 लाख रुपये मांगे गए। पैसा ना देने पर कारखाने में पांच जगह बम लगाने की धमकी भी दी गई।

उन्होंने बताया कि मंगलवार रात बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा, जिसे दो पाइप बम बरामद हुए। बम को निष्क्रिय करने से पहले विस्तार से उसका निरीक्षण किया जाएगा। उन्हें निकाले गए कर्मचारियों द्वारा बम लगाए जाने का संदेह है। अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।

तिरुनेलवेली के पुलिस अधीक्षक एन मणिवनान ने कारखाने का दौरा किया और मामले के संबंध में जानकारी हासिल की।

इस बीच, कारखाने के कर्मचारियों को घर पर ही रहने को कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two pipe bombs recovered in a private cement factory in Tirunelveli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे