जम्मू-कश्मीर के रामबन में फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 22, 2021 18:35 IST2021-08-22T18:35:05+5:302021-08-22T18:35:05+5:30

Two persons arrested for preparing fake documents in Jammu and Kashmir's Ramban | जम्मू-कश्मीर के रामबन में फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के रामबन में फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में अधिवास प्रमाण पत्र जारी करने के लिए कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज तैयार करते पाए जाने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर उनकी दुकानों को सील कर दिया गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात बनिहाल के डोलीगाम में यह अभियान चलाया गया और अब तक की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी लाभार्थियों से मोटी रकम लेकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 40 अधिवास प्रमाण पत्र हासिल करने में सफल रहे थे। एक सामान्य सेवा केंद्र और कंप्यूटर समेत प्रिंटर तथा स्कैन सेवा से संबंधित दुकान में छापेमारी की निगरानी करनेवाले बनिहाल के तहसीलदार शेख जावेद अहमद ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और जांच जारी है। अहमद ने बनिहाल में संवाददाताओं को बताया कि आरोपी ऑनलाइन अधिवास प्रमाण पत्र जारी करने के लिए फर्जी दस्तावेज अपलोड करता था। अधिवास प्रमाण पत्र हासिल करनेवाले सभी स्थानीय निवासी हैं लेकिन उनके पास इसे हासिल करने के लिए जरूरी दस्तावेज नहीं थे। उन्होंने बताया कि दोनों दुकानों को बंद कर मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two persons arrested for preparing fake documents in Jammu and Kashmir's Ramban

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे