दो लोग ढाई किलोग्राम गांजा के साथ पकड़े गये

By भाषा | Updated: November 14, 2021 23:55 IST2021-11-14T23:55:57+5:302021-11-14T23:55:57+5:30

Two people were caught with 2.5 kg of ganja | दो लोग ढाई किलोग्राम गांजा के साथ पकड़े गये

दो लोग ढाई किलोग्राम गांजा के साथ पकड़े गये

नोएडा (उप्र), 14 नवंबर नोएडा के फेस-2 थानाक्षेत्र में पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से पुलिस ने ढाई किलो ग्राम गांजा एवं नकद बरामद किया है।

फेस-2 के थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बताया कि रविवार की देर रात को गश्त पर निकली पुलिस ने सेक्टर 88 के पास से आशीष कुमार तथा शिवम कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने ढाई किलोग्राम गांजा तथा 630 रूपए नगद बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया है कि वे काफी दिनों से मादक पदार्थ बेचने के धंधे में संलिप्त है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनके गैंग में और कितने लोग शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार आशीष बिहार के औरंगाबाद जिले का और शिवम सीतामढ़ी जिले का रहने वाला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people were caught with 2.5 kg of ganja

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे