भवन की तोड़फोड़ रूकवाने के लिए दो लोगों ने खुद को बताया सांसद का सहायक, एक लाख रुपये लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 1, 2021 19:46 IST2021-04-01T19:46:36+5:302021-04-01T19:46:36+5:30

Two people told themselves MP's assistant, arrested for taking one lakh rupees to stop the demolition of the building | भवन की तोड़फोड़ रूकवाने के लिए दो लोगों ने खुद को बताया सांसद का सहायक, एक लाख रुपये लेते गिरफ्तार

भवन की तोड़फोड़ रूकवाने के लिए दो लोगों ने खुद को बताया सांसद का सहायक, एक लाख रुपये लेते गिरफ्तार

नयी दिल्ली, एक अप्रैल सीबीआई ने एक भवन की तोड़फोड़ को रोकने के लिए कथित तौर पर खुद को एक सांसद के सहायक बताते हुए एक लाख रुपये लेने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यहां सरस्वती अपार्टमेंट से यह गिरफ्तारी की गई।

अधिकारियों ने बताया कि आरोप है कि एक महिला सहित दोनों आरोपियों ने भवन की तोड़फोड़ रूकवाने में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने के एवज में पांच लाख रुपये मांगे थे।

उन्होंने बताया कि वे दोनों प्रथम किस्त के तौर पर एक लाख रुपये लेने के लिए राजी हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people told themselves MP's assistant, arrested for taking one lakh rupees to stop the demolition of the building

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे