ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: March 29, 2021 11:51 IST2021-03-29T11:51:56+5:302021-03-29T11:51:56+5:30

Two people riding a motorcycle die after being hit by a truck | ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत

ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत

कौशांबी (उत्तर प्रदेश), 29 मार्च कौशांबी जिले के सैनी क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सैनी थाना क्षेत्र के अझुवा नगर पंचायत निवासी मुन्ना (35) अपने साथियों पिंटू (28) और जितेंद्र (25) के साथ रविवार देर रात सैनी की ओर जा रहा था। रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में मुन्ना और पिंटू की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों के मुताबिक हादसे के बाद ट्रक चालक भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people riding a motorcycle die after being hit by a truck

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे