नोएडा में अलग अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, तीन घायल

By भाषा | Updated: December 25, 2020 16:55 IST2020-12-25T16:55:04+5:302020-12-25T16:55:04+5:30

Two people killed, three injured in different road accidents in Noida | नोएडा में अलग अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, तीन घायल

नोएडा में अलग अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, तीन घायल

नोएडा, 25 दिसंबर उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र में कच्ची सड़क के पास हुए एक सड़क हादसे में करण सिंह (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। सिंह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बीती रात को उनकी मौत हो गयी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में चिपियाना बुजुर्ग के पास सड़क पार कर रहे महावीर की एक अज्ञात वाहन के टक्कर से मौत हो गयी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर112 के पास हुए एक सड़क हादसे में सिराजुद्दीन, शबनम तथा उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। ये लोग सूरजपुर स्थित अदालत से अपने सोरखा गांव में स्थित घर लौट रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people killed, three injured in different road accidents in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे