जम्मू कश्मीर के कठुआ में फैक्टरी में विस्फोट में दो लोगों की मौत

By भाषा | Published: April 28, 2021 05:55 PM2021-04-28T17:55:28+5:302021-04-28T17:55:28+5:30

Two people killed in a blast at a factory in Kathua, Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर के कठुआ में फैक्टरी में विस्फोट में दो लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर के कठुआ में फैक्टरी में विस्फोट में दो लोगों की मौत

कठुआ/जम्मू, 28 अप्रैल जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में जिंक और कॉपर फैक्टरी में बुधवार को विस्फोट में दो श्रमिकों की मौत हो गयी और एक श्रमिक घायल हो गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया।

कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर सी कोतवाल ने कहा कि दोपहर 12 बजकर 45 मिनट के आसपास हुए धमाके के कारणों की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि धमाके के बाद फैक्टरी में आग लग गयी। मलबे से दो शव निकाले गए।

उन्होंने बताया कि मलबे से निकाले गए एक श्रमिक को सरकारी चिकित्सा कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल, कठुआ में भर्ती कराया गया।

अधिकारियों ने मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी शकील अहमद (35) और सलमान (22) के तौर पर की है। घायल की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी आलम (19) के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया कि संभवत: ब्वायलर में विस्फोट से आग लगने के बाद दोनों श्रमिकों की मौत हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people killed in a blast at a factory in Kathua, Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे