जीप की टक्कर लगने से बाइक सवार दो लोगों की मौत

By भाषा | Published: January 25, 2021 11:32 AM2021-01-25T11:32:05+5:302021-01-25T11:32:05+5:30

Two people killed by bike riding jeep | जीप की टक्कर लगने से बाइक सवार दो लोगों की मौत

जीप की टक्कर लगने से बाइक सवार दो लोगों की मौत

हमीरपुर (उप्र), 25 जनवरी हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र में जीप की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया।

राठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) के.के. पांडेय ने बताया कि रविवार शाम राठ-हमीरपुर मार्ग पर एक जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक पर सवार गजराज राजपूत (58) और पीरबख्श (60) की मौके पर मौत हो गयी।

पांडेय ने गजराज के बेटे मान सिंह के हवाले से बताया कि उसके पिता और पीरबख्श, कृषि से संबंधित काम के लिए राठ कस्बा आये थे, वापस घर लौटते समय यह हादसा हुआ।

पांडेय ने बताया कि हादसे के बाद जीप घटनास्थल पर छोड़कर चालक भाग गया। जीप को कब्जे में ले लिया गया है। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people killed by bike riding jeep

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे