मुंबई में पुरानी रंजिश के चलते दो लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या की

By भाषा | Updated: May 31, 2021 12:34 IST2021-05-31T12:34:18+5:302021-05-31T12:34:18+5:30

Two people kill one person due to old enmity in Mumbai | मुंबई में पुरानी रंजिश के चलते दो लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या की

मुंबई में पुरानी रंजिश के चलते दो लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या की

मुंबई, 31 मई मुंबई में पुरानी रंजिश के कारण दो लोगों ने कथित तौर पर 31 वर्षीय एक व्यक्ति को हत्या कर दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार रात की है जब नगर निगम के सफाई विभाग में काम करने वाला एक व्यक्ति वडाला इलाके में अपनी इमारत के बाहर खड़े होकर अपनी पत्नी और कुछ अन्य परिवार वालों से बात कर रहा था।

उन्होंने बताया कि तभी दो लोग वहां पहुंचे और एक धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। इसके बाद वे वहां से फरार हो गए। व्यक्ति को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल में जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि किसी पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने भादंवि की धारा 302 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people kill one person due to old enmity in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे