जंगली हाथियों के हमले में महिला समेत दो लोगों की मौत, बच्ची घायल

By भाषा | Published: June 14, 2021 03:50 PM2021-06-14T15:50:35+5:302021-06-14T15:50:35+5:30

Two people including woman killed in attack by wild elephants, girl injured | जंगली हाथियों के हमले में महिला समेत दो लोगों की मौत, बच्ची घायल

जंगली हाथियों के हमले में महिला समेत दो लोगों की मौत, बच्ची घायल

जशपुर, 14 जून छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों के हमले में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और चार वर्षीय एक बच्ची घायल हो गई।

जिले के वन अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि तपकरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमुना गांव के पास जंगली हाथी ने अलग-अलग घटनाओं में प्रकाश एक्का (55) और दयामणि तिर्की (59) को कुचलकर मार डाला।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक्का और तिर्की अलग-अलग स्थानों पर वन-उपज एकत्र करने गए थे। इस दौरान हाथियों ने दोनों पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी तब मिली जब वन विभाग और ग्रामीणों का दल घटनास्थलों पर पहुंचा। हाथियों के वहां मौजूद होने से शवों को जंगल से बाहर नहीं निकाला जा सका है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में जिले के कुनकुरी क्षेत्र अंतर्गत जंगलकोना गांव के पास हाथी के हमले में आल्या नामक चार वर्षीय बच्ची घायल हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि बच्ची अपने माता-पिता के साथ जंगल गई थी कि हाथियों ने उनपर हमला कर दिया जिसमें बच्ची घायल हो गई। उसे कुनकुरी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पिछले एक वर्ष में अब तक हाथियों के हमले में 19 ग्रामीणों की मृत्यु हुई है।

इससे पहले, इस महीने की सात तारीख को बगीचा क्षेत्र में हाथियों के हमले में एक महिला की मृत्यु हो गई थी तथा दो जून को बादलखोल अभयारण्य क्षेत्र में हाथियों ने एक अन्य महिला को कुचलकर मार डाला था।

छत्तीसगढ़ के उत्तर क्षेत्र के सरगुजा, सूरजपुर, कोरबा, रायगढ़, जशपुर, बलरामपुर और कोरबा जिलों में हाथियों के हमले में कई लोगों की मौत हुई है तथा बड़े पैमाने पर फसल को नुकसान पहुंचा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people including woman killed in attack by wild elephants, girl injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे