आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग समेत दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 18, 2021 12:08 IST2021-08-18T12:08:17+5:302021-08-18T12:08:17+5:30

Two people including a minor died due to lightning | आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग समेत दो लोगों की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग समेत दो लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई है। कोरबा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत घुड़देवा छठ घाट के समीप मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से रामसिंह धनवार (26) और बैसाखू धनवार (14) की मृत्यु हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बलगी गांव निवासी रामसिंह धनवार और घुड़देवा गांव निवासी बैसाखू धनवार मंगलवार को घुड़देवा छठ घाट के समीप मछली पकड़ने गए थे। उन्होंने बताया कि जब वह घाट के समीप थे तब अचानक तेज बारिश होने लगी। इस दौरान दोनों पर आकाशीय बिजली गिरी और वह वहीं गिर गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी जब वहां मौजूद अन्य लोगों को हुई तब दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people including a minor died due to lightning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Ram Singh Dhanwar