बलिया में सर्पदंश की अलग-अलग घटनाओं में बच्चे समेत दो लोगों की मौत
By भाषा | Updated: July 31, 2021 10:40 IST2021-07-31T10:40:04+5:302021-07-31T10:40:04+5:30

बलिया में सर्पदंश की अलग-अलग घटनाओं में बच्चे समेत दो लोगों की मौत
बलिया (उप्र), 31 जुलाई बलिया जिले में सर्पदंश की अलग-अलग घटनाओं में दस साल के बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बे के वार्ड नम्बर 6 में रहने वाली नाजमीन खातून (35) को बृहस्पतिवार रात सोते समय सांप ने काट लिया था और शुक्रवार को उन्हें स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
सर्पदंश की एक अन्य घटना में दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज गांव में कृष्णा (10) को शुक्रवार सुबह घर में सोते समय सांप ने काट लिया। बच्चे को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।