पूर्वी दिल्ली में सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय दो लोगों की मौत: पुलिस

By भाषा | Published: March 26, 2021 06:10 PM2021-03-26T18:10:17+5:302021-03-26T18:10:17+5:30

Two people died while cleaning septic tank in East Delhi: Police | पूर्वी दिल्ली में सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय दो लोगों की मौत: पुलिस

पूर्वी दिल्ली में सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय दो लोगों की मौत: पुलिस

नयी दिल्ली, 26 मार्च पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में एक बैंक्वेट हॉल के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान कथित तौर पर जहरीली गैसों के कारण दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि त्रिलोकपुरी निवासी लोकेश (35) और प्रेमचंद (40) बृहस्पतिवार की शाम सफाई के लिए एक टैंक में उतरे थे और फिर वे इसके अंदर मृत मिले।

पुलिस ने बताया कि इन दोनों को कोई सुरक्षात्मक उपकरण नहीं दिया गया था और इन्हें इस काम के लिए तीन हजार रुपये की पेशकश की गई थी।

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) दीपक यादव ने कहा, ‘‘बैंक्वेट हॉल के हाउसकीपिंग कर्मियों ने शाम 7.30 बजे टैंक की सफाई के लिए दो लोगों को बुलाया, रात लगभग दस बजे वे मृत पाए गए।’’

उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की टीम मौके पर पहुंची और दोनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people died while cleaning septic tank in East Delhi: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे