जालौन में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 19, 2021 14:25 IST2021-08-19T14:25:52+5:302021-08-19T14:25:52+5:30

two people died in road accident in jalaun | जालौन में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

जालौन में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

जालौन जिले एट थाना क्षेत्र के कानपुर-झांसी राजमार्ग में गिरथान गांव के नजदीक बृहस्पतिवार की दोपहर एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। एट थाने के उपनिरीक्षक (एसआई) चेतराम ने बृहस्पतिवार को बताया कि कानपुर-झांसी राजमार्ग में गिरथान गांव के नजदीक आज दोपहर एक डीसीएम वाहन ने आगे जा रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार नसरीन (32), और शिखावत (35) की मौके पर ही मौत हो गयी और उनके साथ पीछे बैठा कलीम (34) गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक डीसीएम वाहन छोड़कर भाग गया। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। एसआई ने बताया कि नसरीन और शिखावत के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल व्यक्ति कलीम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: two people died in road accident in jalaun

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chetram