बलिया में बाढ़ के पानी में डूबने से दो लोगों की मौत
By भाषा | Updated: August 16, 2021 14:10 IST2021-08-16T14:10:29+5:302021-08-16T14:10:29+5:30

बलिया में बाढ़ के पानी में डूबने से दो लोगों की मौत
बलिया (उप्र), 16 अगस्त , बलिया जिले के दो थाना क्षेत्रों में रविवार को बाढ़ के पानी में डूबने से एक महिला और एक किशोर की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव में एक किशोर की रविवार को सरयू नदी के बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं नरही थाना क्षेत्र के कथरिया गांव में रविवार को इमरती देवी (65) की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।