केरल के कोल्लम जिले में सर्जिकल स्पिरिट पीने से दो लोगों की मौत
By भाषा | Updated: June 16, 2021 18:47 IST2021-06-16T18:47:57+5:302021-06-16T18:47:57+5:30

केरल के कोल्लम जिले में सर्जिकल स्पिरिट पीने से दो लोगों की मौत
कोल्लम, 16 जून केरल में कोल्लम के निकट स्थित पथनपुरम के एक निजी अस्पताल से कथित तौर पर ‘सर्जिकल स्पिरिट’ खरीद कर पीने के कारण बुधवार को दो व्यक्तियों की मौत हो गई और दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मुरुगनंदन और प्रसाद ने मंगलवार रात को स्पिरिट पी थी जिसके बाद यहां अस्पताल में उनकी मौत हो गई। स्पिरिट पीने वाले राजीव और गोपी नामक दो अन्य व्यक्तियों की हालत गंभीर बनी हुई है।
कोल्लम ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक के. बी. रवि ने कहा, “ऐसा लगता है कि मुरुगनंदन ने स्पिरिट ली थी और उसे पानी में मिलाकर अपने दोस्तों के साथ पी लिया। प्रारंभिक जांच से यही पता चला है।” इस बीच गोपी ने आबकारी विभाग को बयान दिया कि मुरुगनंदन एक निजी अस्पताल में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम कर रहा था। अस्पताल बंद था और उसे कोविड-19 के मरीजों के लिए हाल ही में खोला गया था।
पुलिस के अनुसार गोपी ने कहा कि मुरुगनंदन अस्पताल से स्पिरिट लाया था। पुलिस को संदेह है कि राज्य में लॉकडाउन के कारण शराब नहीं मिल रही थी इसलिए चारों ने स्पिरिट पी ली।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।