वन कटाई के आरोप में काजीरंगा से दो लोग गिरफ्तार, अवैध सागवान की लकड़ी बरामद
By भाषा | Updated: July 3, 2021 19:58 IST2021-07-03T19:58:49+5:302021-07-03T19:58:49+5:30

वन कटाई के आरोप में काजीरंगा से दो लोग गिरफ्तार, अवैध सागवान की लकड़ी बरामद
नगांव (असम), तीन जुलाई असम के नंगाव जिले में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) से सागवान की लकड़ी से लदा पिकअप वैन जब्त किया गया है। वन अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर केएनपी के बूढ़ापहाड़ वन रेंज के कालियाबार उप डिविजन कार्यालय की टीम ने फुलोगुड़ी चांग गांव में पिकअप वैन को जब्त किया।
अधिकारियों ने बताया कि मामले में गिरफ्तार दो लोगों की पहचान जितेन रोंगफार और विद्या तरोंग के तौर पर की गई है। दोनों को कालियाबार की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वन अधिकारियों ने बताया कि अवैध लकड़ी के कारोबारी बूढ़ापहाड़ इलाके में वन को नष्ट रहे हैं और उन्हें पकड़ने के लिए नियमित रूप से अभियान चलाया जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।