दिल्ली हवाई अड्डे पर सोना, केसर और सिगरेट की तस्करी को लेकर दो व्यक्ति धरे गये

By भाषा | Updated: January 30, 2021 19:41 IST2021-01-30T19:41:53+5:302021-01-30T19:41:53+5:30

Two people arrested for smuggling gold, saffron and cigarettes at Delhi airport | दिल्ली हवाई अड्डे पर सोना, केसर और सिगरेट की तस्करी को लेकर दो व्यक्ति धरे गये

दिल्ली हवाई अड्डे पर सोना, केसर और सिगरेट की तस्करी को लेकर दो व्यक्ति धरे गये

नयी दिल्ली, 30 जनवरी राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमाशुल्क के अधिकारियों ने करीब 50 लाख रूपये मूल्य के सोना, उत्तम गुणवत्ता के ईरानी केसर और सिगरेटों की तस्करी करने को लेकर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

शनिवार को यहां जारी एक बयान के अनुसार शुक्रवार सुबह को दुबई से पहुंचने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। वे दिल्ली के निवासी हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘ सघन तलाशी की गयी और एक यात्री पास से सोने की पांच बिस्कुट (कुल 583 ग्राम एवं 29.44 मूल्य के) मिले। उसने उसे सिगरेट के पैकेट में छिपा रखा था। ’’

बयान के मुताबिक एक अन्य यात्री के पास उत्तम गुणवत्ता का केसर (25 ग्राम के 575 पैकेट यानी कुल 14.37 किलोग्राम मिला जिसकी कीमत 16.53 लाख रूपये है।

बयान के अनुसार दूसरे यात्री के पास 17,600 सिगरेट (एस्से गोल्ड ब्रांड) भी मिले जिसका मूल्य 3.52 लाख रूपये है।

बयान के मुताबिक सारी चीजें- सोना, ईरानी केसर और सिगरेट जब्त कर ली गयी हैं जिसकी कुल कीमत 49.49 लाख रूपये हैं। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested for smuggling gold, saffron and cigarettes at Delhi airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे