केरल में डॉक्टर और चौकीदार पर हमले के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 6, 2021 17:13 IST2021-08-06T17:13:44+5:302021-08-06T17:13:44+5:30

Two people arrested for attacking doctor and watchman in Kerala | केरल में डॉक्टर और चौकीदार पर हमले के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

केरल में डॉक्टर और चौकीदार पर हमले के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

तिरुवनंतपुरम, छह अगस्त केरल पुलिस ने यहां फोर्ट तालुक अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर और सुरक्षा गार्ड पर हमला करने के आरोप में शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

डॉक्टर मालू मुरली की शिकायत के आधार पर तिरुवनंतपुरम के निवासी रफीक (35) और रशीद (40) को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''आरोपी आदतन अपराधी हैं और आमतौर पर दूसरों के साथ झगड़ों में लिप्त रहते हैं। ऐसा प्रतीत हुआ है कि उनका किसी से झगड़ा हुआ और वे अपने घावों का इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने हमें बयान दिया कि उन्होंने उन पर हमला कर अस्पताल में हंगामा किया।''

अस्पताल के कर्मचारियों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले के विरोध में शुक्रवार को ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार किया।

सूत्रों ने बताया कि आरोपी बृहस्पतिवार को अपने घावों का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे, लेकिन उनका अस्पताल कर्मियों से झगड़ा हो गया, जिसके बाद उन्होंने उनपर हमला कर दिया।

मुरली ने कहा, ''एक डॉक्टर के रूप में मैंने उनसे पूछा कि वे कैसे घायल हो गए। उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। मैंने उन्हें प्रतीक्षा करने के लिए कहा क्योंकि मैं एक अन्य रोगी को देख रही थी। उन्होंने मुझसे पहले उनका इलाज करने के लिए कहा। उन्होंने मेरी बांह मोड़कर मुझे चोट पहुंचाई और मुझे बचाने आए गार्ड पर भी हमला किया।''

इस बीच, राज्य के मंत्री वी शिवनकुट्टी ने अस्पताल परिसर का दौरा कर प्रदर्शनकारी कर्मचारियों से मुलाकात की। उन्हें आश्वासन दिया कि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

अस्पताल के कर्मचारियों ने इस तरह की अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए अस्पताल में एक पुलिस सहायता चौकी और परिसर के अंदर सीसीटीवी निगरानी सुविधा की भी मांग की।

शिवनकुट्टी ने मीडिया से कहा, ''सरकार स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ हमले को बेहद गंभीरता से देख रही है। हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।''

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार परिसर के अंदर सुरक्षा बढ़ाने को लेकर अस्पताल के कर्मचारियों की मांगों पर विचार करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested for attacking doctor and watchman in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे