पुलिस अधिकारी के नाम पर 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते दो जने गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 28, 2021 21:00 IST2021-10-28T21:00:53+5:302021-10-28T21:00:53+5:30

Two people arrested for allegedly taking bribe of 50 thousand rupees in the name of police officer | पुलिस अधिकारी के नाम पर 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते दो जने गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी के नाम पर 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते दो जने गिरफ्तार

जयपुर, 28 अक्टूबर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बृहस्पतिवार को बाड़मेर में पुलिस अधिकारी के नाम पर 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते दो दलाल (प्राइवेट व्यक्ति) को गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने एक बयान में बताया कि आरोपियों ने परिवादी से बाडमेर के धोरीमन्ना थाने में उसके भतीजे के विरूद्ध दर्ज प्रकरण में नाम निकलवाने की एवज में अनुसंधान अधिकारी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मगन खान के नाम पर 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि शिकायत की सत्यापन के बाद आरोपी ई मित्र संचालक ताराराम और उसके सहयोगी बीरबल को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगें हाथों गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि प्रकरण में धोरीमन्ना थाने में तैनात सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मगन खान की भूमिका की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested for allegedly taking bribe of 50 thousand rupees in the name of police officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे