राजस्थान विधानसभा में सवाल के जवाब में गलत तथ्य देने पर दो अधिकारी निलंबित

By भाषा | Updated: March 16, 2021 22:25 IST2021-03-16T22:25:46+5:302021-03-16T22:25:46+5:30

Two officials suspended for giving incorrect facts in response to a question in Rajasthan Legislative Assembly | राजस्थान विधानसभा में सवाल के जवाब में गलत तथ्य देने पर दो अधिकारी निलंबित

राजस्थान विधानसभा में सवाल के जवाब में गलत तथ्य देने पर दो अधिकारी निलंबित

जयपुर, 16 मार्च राजस्थान सरकार ने विधानसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में गलत तथ्य देने पर दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 15 मार्च को विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में गलत तथ्य प्रस्तुत करने के कारण दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है जिनमें जिला पाली के प्रभारी अधिकारी लहरी दास व जिला खेल अधिकारी पाली ओम प्रकाश बारिया हैं।

चांदना ने बताया कि इसके अलावा जिला उदयपुर के प्रभारी अधिकारी शकील हुसैन, विधानसभा प्रकोष्ठ प्रभारी राजस्थान क्रीडा परिषद श्यामवीर सिंह व सहायक अभियंता राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद विनोद कुमार वर्मा को नोटिस जारी किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two officials suspended for giving incorrect facts in response to a question in Rajasthan Legislative Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे