''मुठभेड़ विशेषज्ञ'' दया नायक समेत दो अधिकारियों का तबादला

By भाषा | Updated: May 7, 2021 00:12 IST2021-05-07T00:12:07+5:302021-05-07T00:12:07+5:30

Two officers including 'encounter expert' Daya Nayak transferred | ''मुठभेड़ विशेषज्ञ'' दया नायक समेत दो अधिकारियों का तबादला

''मुठभेड़ विशेषज्ञ'' दया नायक समेत दो अधिकारियों का तबादला

मुंबई, छह मई ''मुठभेड़ विशेषज्ञ'' के तौर पर मशहूर पुलिस अधिकारी दया नायक का बृहस्पतिवार को पूर्वी महाराष्ट्र के गोंडिया जिले में तबादला कर दिया गया जबकि एक अन्य अधिकारी राजकुमार कोठमिरे को गढ़चिरौली भेजा गया है।

अधिकारियों ने कहा कि राज्य के पुलिस मुख्यालय ने दोनों अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है।

राज्य कैडर के 1995 बैच के अधिकारी नायक अब तक मुंबई में महाराष्ट्र एटीएस (आतंकवाद रोधी दस्ते) में तैनात थे और उपनगरीय जुहू में स्थित बल की विशेष इकाई का नेतृत्व कर रहे थे।

अधिकारी ने कहा कि उनका गोंडिया जिले में तबादला कर दिया है, जहां वह जाति प्रमाणपत्र सत्यापन समिति से जुड़ेंगे।

नायक को दर्जनों कथित अपराधियों को ''मुठभेड़'' में मार गिराने के लिए जाना जाता है।

अधिकारी ने कहा कि फिलहाल ठाणे पुलिस के रंगदारी-रोधी प्रकोष्ठ में तैनात कोठमिरे को विदर्भ के नक्सल प्रभावित जिले गढ़चिरौली भेज दिया गया है, जहां वह पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज में रीडर के तौर पर काम करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two officers including 'encounter expert' Daya Nayak transferred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे