अरुणाचल प्रदेश में एनएससीएन (आईएम) के दो सदस्य गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 23, 2021 21:23 IST2021-06-23T21:23:18+5:302021-06-23T21:23:18+5:30

Two NSCN(IM) members arrested in Arunachal Pradesh | अरुणाचल प्रदेश में एनएससीएन (आईएम) के दो सदस्य गिरफ्तार

अरुणाचल प्रदेश में एनएससीएन (आईएम) के दो सदस्य गिरफ्तार

ईटानगर, 23 जून अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठन एनएससीएन (आईएम) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक मिहिन गैम्बो ने कहा कि चांगलांग पुलिस और असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम ने 21 जून को रंगकातु चाय संपदा से उनमें से एक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गए व्यक्ति की पहचान बेतु योंगजा के रूप में हुई है, जो जिले के नामटोक सर्कल के कोंगसा गांव का निवासी है।

अधिकारी ने कहा कि वह चाय बागान के प्रबंधक से रंगदारी वसूलने के लिए जा रहा था, तभी उसे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने कहा कि दूसरे व्यक्ति को 22 जून को चांगलांग पुलिस, असम राइफल्स और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में उसी इलाके से गिरफ्तार किया गया था। नामटोक सर्कल के फांगसम गांव का निवासी चक्नगाम कोंगकांग भी रंगदारी वसूलने के लिए चाय बागान में था।

पुलिस ने कहा कि उसके पास से एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। वह दो लाख रुपये की रंगदारी की रकम ले जा रहा था। इस संबंध में चांगलांग थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two NSCN(IM) members arrested in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे