आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन के दो नए मामले, कुल संख्या चार हुई

By भाषा | Updated: December 24, 2021 12:45 IST2021-12-24T12:45:46+5:302021-12-24T12:45:46+5:30

Two new cases of Omicron in Andhra Pradesh, the total number is four | आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन के दो नए मामले, कुल संख्या चार हुई

आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन के दो नए मामले, कुल संख्या चार हुई

अमरावती, 24 दिसंबर आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के दो नए मामले सामने आने के बाद इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या बढ़कर चार हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि इस स्वरूप के दो नए मामले विशाखापत्तनम और पूर्वी गोदावरी जिलों से सामने आए हैं। दोनों संक्रमित व्यक्ति विदेश से यहां लौटे हैं। पूर्वी गोदावरी जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के.वी.एस गौरीश्वर राव ने बताया कि कुवैत से हाल में लौटी 39 वर्षीय महिला ओमीक्रोन से संक्रमित पाई गई। महिला 19 दिसंबर को विजयवाड़ा पहुंची थी और जांच में संक्रमित पाई गई थी, जिसके बाद उसके नमूने को जीनोम अनुक्रमण के लिए सीसीएमबी, हैदराबाद भेजा गया और जांच में 23 दिसंबर को ओमीक्रोन की पुष्टि हुई।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि महिला घर में पृथकवास में है और ठीक है। उनके नजदीकी संपर्क में आए लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।

विजाग स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात से 15 दिसंबर को विशाखापत्तनम पहुंचे व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उनमें बुखार के लक्षण थे और उपचार चल रहा है। उनके नमूने को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया, जिसमें ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई। वह अभी घर में पृथकवास में हैं।

इससे पहले केन्या और आयरलैंड से राज्य पहुंचे दो लोगों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two new cases of Omicron in Andhra Pradesh, the total number is four

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे