गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के दो नए मामले आए
By भाषा | Updated: March 15, 2021 14:46 IST2021-03-15T14:46:56+5:302021-03-15T14:46:56+5:30

गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के दो नए मामले आए
नोएडा, 15 मार्च गौतमबुद्ध नगर जिले में सोमवार को कोविड-19 के दो नए मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से अबतक संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 25,669 हो गई।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के दो नए मामले आए।
उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में कोविड-19 का उपचार करा रहे 13 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।
डॉ.दोहरे के मुताबक यहां के विभिन्न अस्पतालों में 73 मरीजों का उपचार चल रहा है।
जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 25,505 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है जबकि 91 मरीजों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।