बहराइच में एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की चरस के साथ दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 29, 2021 11:30 IST2021-10-29T11:30:11+5:302021-10-29T11:30:11+5:30

two nepali smugglers arrested with charas worth more than one crore rupees in bahraich | बहराइच में एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की चरस के साथ दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार

बहराइच में एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की चरस के साथ दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार

बहराइच (उप्र), 29 अक्टूबर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बहराइच जिले के रूपईडीहा थानांतर्गत ‘नो मैन्स लैंड’ के निकट सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) व उत्‍तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त दल ने बृहस्पतिवार को नेपाल से तस्करी कर दिल्ली ले जाई जा रही तीन किलोग्राम से अधिक चरस के साथ दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में मादक पदार्थ की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि नेपाल सीमा पर पुलिस व एसएसबी के संयुक्‍त दल ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त गश्त के दौरान ‘नो मैन्स लैंड’ के नजदीक भारतीय क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में दिखे दो नेपाली युवकों की घेराबंदी कर उनकी तलाशी ली। पकड़े गए नेपाली युवकों के कब्जे से संयुक्त दल को 3.4 किलोग्राम चरस मिली।

एएसपी ने बताया कि बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रूपये से अधिक आंकी गयी है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए चरस तस्कर नेपाल के बांके जिला निवासी संगम व रिजवान ने पूछताछ में बताया है कि बरामद चरस की आपूर्ति दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र में किसी व्यक्ति को की जानी थी।

एएसपी ने बताया कि दोनों नेपाली नागरिकों के खिलाफ मादक पदार्थ रोधी एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: two nepali smugglers arrested with charas worth more than one crore rupees in bahraich

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे