छह साल के बच्चे द्वारा खुले में पेशाब करने पर दो पड़ोसियों में लड़ाई, डेढ़ साल के बच्चे की मौत, दो गिरफ्तार

By भाषा | Published: October 3, 2019 07:49 PM2019-10-03T19:49:40+5:302019-10-03T19:49:40+5:30

पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। सागर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि सागर से करीब 100 किलोमीटर दूर बगसपुर ग्राम में मंगलवार शाम को मोहर सिंह आदिवासी के घर के सामने सड़क पर उसके पड़ोसी राम सिंह का छह वर्षीय बेटा खुले में पेशाब कर रहा था।

Two neighbors fight for six-year-old child urinating in open, one-and-a-half-year-old child killed, two arrested | छह साल के बच्चे द्वारा खुले में पेशाब करने पर दो पड़ोसियों में लड़ाई, डेढ़ साल के बच्चे की मौत, दो गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि इसी दौरान राम सिंह और उसके बेटे उमेश ने मोहर सिंह आदिवासी पर लाठियों से बेरहमी से पिटाई कर दी।

Highlightsइस घटना से नाराज होकर मोहर अपने पड़ोसी राम सिंह से झगड़ पड़ा। इसी दौरान राम सिंह का 20 वर्षीय बेटा उमेश भी वहां आ गया और दोनों पक्ष के बीच मारपीट होने लगी।

सागर जिले में भानगढ़ थाना क्षेत्र के बगसपुर गांव में छह साल के बच्चे द्वारा खुले में पेशाब करने पर दो पड़ोसियों के बीच हुई लड़ाई में डेढ़ साल के एक बच्चे की मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। सागर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि सागर से करीब 100 किलोमीटर दूर बगसपुर ग्राम में मंगलवार शाम को मोहर सिंह आदिवासी के घर के सामने सड़क पर उसके पड़ोसी राम सिंह का छह वर्षीय बेटा खुले में पेशाब कर रहा था।

इस घटना से नाराज होकर मोहर अपने पड़ोसी राम सिंह से झगड़ पड़ा। इसी दौरान राम सिंह का 20 वर्षीय बेटा उमेश भी वहां आ गया और दोनों पक्ष के बीच मारपीट होने लगी। उन्होंने कहा कि इसी दौरान राम सिंह और उसके बेटे उमेश ने मोहर सिंह आदिवासी पर लाठियों से बेरहमी से पिटाई कर दी।

इस घटनाक्रम में मोहर सिंह की गोद में सवार उसका बेटा भगवान सिंह (डेढ़ साल) भी लाठियों का शिकार हो गया, जिसकी अत्यधिक रक्तस्राव की वजह से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सिंह ने बताया कि इस हमले में मोहर सिंह बुरी तरह से घायल भी हुआ है, जिसे बीना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों राम सिंह और उसके बेटे उमेश को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ भादंवि की धारा 302 (हत्या), 323 (मारपीट) व 34 (किसी अपराध को अंजाम देने के लिए साझा साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, भानगढ़ पुलिस थाना प्रभारी सुबोध मिश्रा ने बताया कि घर के पास सड़क पर पेशाब करने को लेकर इन दोनों परिवारों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। मालूम हो कि 25 सितम्बर को भी मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के भावखेड़ी गांव में पंचायत भवन के सामने सड़क पर शौच करने पर दो व्यक्तियों ने कथित तौर दो गरीब दलित बच्चों को पीट-पीटकर मार डाला था। 

Web Title: Two neighbors fight for six-year-old child urinating in open, one-and-a-half-year-old child killed, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे