ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

By भाषा | Updated: November 25, 2020 12:25 IST2020-11-25T12:25:52+5:302020-11-25T12:25:52+5:30

Two motorcycle riding youths died in tractor-trolley collision | ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

चित्रकूट (उप्र), 25 नवंबर चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के सुरौंधा गांव के मोड़ की पुलिया के पास मंगलवार रात ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

मऊ थाने के प्रभारी निरीक्षक सुभाषचन्द्र चौरसिया ने बुधवार को बताया, "मंगलवार रात करीब नौ बजे सुरौंधा गांव के मोड़ में पुलिया के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत और एक युवक के घायल होने की सूचना मिली थी। मृतकों की पहचान अशोक (22) निवासी कंठीपुर और सोनू (23) निवासी कसहाई के रूप में हुई है,जबकि उनका साथी रामसुहावन (24) गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।"

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्जकर उसकी तलाश की जा रही है। दोनों शवों का आज पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two motorcycle riding youths died in tractor-trolley collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे