दिल्ली में दो और लोगों के कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई
By भाषा | Updated: January 7, 2021 01:41 IST2021-01-07T01:41:29+5:302021-01-07T01:41:29+5:30

दिल्ली में दो और लोगों के कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई
नयी दिल्ली, छह जनवरी दिल्ली में घर-घर जाकर जांच करने के दौरान हाल ही में ब्रिटेन से लौटे तथा उनके संपर्क में आए दो और लोगों के कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही ब्रिटेन में सामने आये वायरस के नए स्वरूप से दिल्ली में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर नौ हो गई है।
इससे पहले, ब्रिटेन से लौटे सात लोगों में वायरस के नये स्वरूप (स्ट्रेन) की पुष्टि हुई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।