झारखंड में कोविड-19 से दो और मौत, 179 नए मामले

By भाषा | Updated: December 8, 2020 18:34 IST2020-12-08T18:34:24+5:302020-12-08T18:34:24+5:30

Two more deaths from Kovid-19 in Jharkhand, 179 new cases | झारखंड में कोविड-19 से दो और मौत, 179 नए मामले

झारखंड में कोविड-19 से दो और मौत, 179 नए मामले

रांची, आठ दिसंबर झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई जबकि इस अवधि के दौरान संक्रमण के 179 नए मामले सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत के साथ ही महामारी से प्रदेश में जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 988 हो गया।

इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण के 179 नये मामले भी दर्ज किये गये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,457 हो गयी है।

रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में अब तक 1,07,710 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 1759 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

कोविड-19 से मंगलवार को धनबाद और पूर्वी सिंहभूम में एक-एक संक्रमित की मौत हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक आज कुल 20769 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 179 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में रांची में 79, पूर्वी सिंहभूम में 25 और बोकारो में 13 लोग संक्रमित पाये गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two more deaths from Kovid-19 in Jharkhand, 179 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे