केरल में जीका संक्रमण के दो और मामले सामने आए: स्वास्थ्य मंत्री
By भाषा | Updated: July 25, 2021 20:56 IST2021-07-25T20:56:08+5:302021-07-25T20:56:08+5:30

केरल में जीका संक्रमण के दो और मामले सामने आए: स्वास्थ्य मंत्री
तिरुवनंतपुरम, 25 जुलाई केरल में दो और लोगों के जीका वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 48 हो गई। इनमें से चार लोग अब भी संक्रमित हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को यह जानकारी दी।
राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि तिरुवनंतपुरम के कझाकुट्टम और पेंगापर्रा में एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से एक की आयु 27 जबकि दूसरे की 37 साल है।
तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज के विषाणु रोग विज्ञान प्रयोगशाला में किए गए परीक्षणों में वायरस की पुष्टि हुई थी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि संक्रमित मरीजों में से कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है और सभी की हालत स्थिर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।