उद्धव ठाकरे के औरंगाबाद दौरे से पहले मनसे के दो नेताओं को हिरासत में लिया गया

By भाषा | Updated: February 5, 2021 13:14 IST2021-02-05T13:14:40+5:302021-02-05T13:14:40+5:30

Two MNS leaders were detained before Uddhav Thackeray's visit to Aurangabad | उद्धव ठाकरे के औरंगाबाद दौरे से पहले मनसे के दो नेताओं को हिरासत में लिया गया

उद्धव ठाकरे के औरंगाबाद दौरे से पहले मनसे के दो नेताओं को हिरासत में लिया गया

औरंगाबाद, पांच फरवरी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के औरंगाबाद दौरे से पहले पुलिस ने एहतियाती कदम उठाते हुए शुक्रवार को मनसे के दो वरिष्ठ स्थानीय नेताओं को हिरासत में ले लिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के जिला अध्यक्ष सुहास दशरथे और पार्टी के जिला अध्यक्ष सतनाम सिंह गुलाटी को सुबह हिरासत में ले लिया गया।

इससे एक दिन पहले दशरथे और गुलाटी ने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने की मांग को लेकर ठाकरे के काफिले को रोकने की धमकी दी थी।

ठाकरे, शुक्रवार को औरंगाबाद में विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए आने वाले हैं।

दशरथे और गुलाटी ने बृहस्पतिवार को शिवसेना नेता और पूर्व सांसद एम पी चंद्रकांत खैरे की कार को रोक कर औरंगाबाद का नाम बदलने की मांग वाले पर्चे फेंके।

घटना शहर के क्रांति चौक क्षेत्र में हुई।

प्रदर्शन के बाद दशरथे और गुलाटी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये चेतावनी दी थी कि वह ठाकरे के काफिले को रोकेंगे।

पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है और कुछ घंटे बाद उन्हेंछोड़ दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two MNS leaders were detained before Uddhav Thackeray's visit to Aurangabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे