जनपद गौतम बुद्ध नगर के अलग-अलग इलाकों से लापता दो लड़की और एक बच्चा बरामद
By भाषा | Updated: July 16, 2021 15:11 IST2021-07-16T15:11:18+5:302021-07-16T15:11:18+5:30

जनपद गौतम बुद्ध नगर के अलग-अलग इलाकों से लापता दो लड़की और एक बच्चा बरामद
नोएडा, 16 जुलाई जनपद गौतम बुद्ध नगर के अलग-अलग इलाकों से लापता हुई दो लड़िकयों और एक बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी -प्रथम के पास से कथित तौर पर अगवा किशोरी को पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया। पुलिस ने बताया कि किशोरी को अगवा करने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान किशोरी से कथित तौर पर दु्ष्कर्म करने का अपराध भी कबूल किया है।
थाना बिसरख की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि गौर सिटी- प्रथम क्षेत्र से डेढ़ माह पूर्व एक किशोरी लापता हो गई थी। उसके परिजनों ने बिसरख थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सोरखा गांव से लापता हुई एक और किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान किशोरी ने पुलिस को बताया कि डेढ़ महीने पहले वह अपने परिजनों से नाराज होकर दिल्ली में रहने वाली अपनी सहेली के घर चली गई थी। पुलिस ने किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है
थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के छलेरा गांव से लापता हुए 10 वर्षीय एक छात्र को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह घंटे के भीतर बरामद कर लिया। पुलिस ने छात्र को उसके परिजनों को सौंप दिया।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि छलेरा गांव में रहने वाले अलाउद्दीन का 10 वर्षीय बेटा तौसीफ बृहस्पतिवार रात घर से लापता हो गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की तथा छह घंटे के अंदर बच्चे को महामाया फ्लाईओवर के पास से बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि बच्चे को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।