नोएडा (उप्र), 11 जुलाई नोएडा में पुलिस ने अवैध रूप से गांजा बेचने के मामले में रविवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 40 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए।
बिसरख थाना प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर चार मूर्ति चौराहे के पास से गाजियाबाद निवासी अमित मिश्रा और गौतम ठाकुर को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 40 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में काफी दिनों से अवैध रूप से गांजा बेच रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।