मोटरसाइकिलों की चोरी के आरोप में दो नाबालिग हिरासत में

By भाषा | Updated: March 30, 2021 18:49 IST2021-03-30T18:49:28+5:302021-03-30T18:49:28+5:30

Two minors in custody for theft of motorcycles | मोटरसाइकिलों की चोरी के आरोप में दो नाबालिग हिरासत में

मोटरसाइकिलों की चोरी के आरोप में दो नाबालिग हिरासत में

ठाणे, 30 मार्च महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मोटरसाइकिलों की चोरी के मामले की जांच के दौरान दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है । पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

अपराध शाखा के यूनिट-1 वरिष्ठ निरीक्षक नितिन ठाकरे ने बताया कि 21 और 22 मार्च की दरम्यानी रात भिवंडी, कलवा, नौपाड़ा और ठाणे के अन्य हिस्सों से मोटरसाइकिलों की चोरी की गयी थी । उन्होंने बताया कि इसके बाद अपराध शाखा ने मामले की जांच शुरू की ।

उन्होंने बताया, ‘‘हमें एक गिरोह के इसमें शामिल होने के बारे में गुप्त जानकारी मिली, इसके आधार पर हमने कल्याण से दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। हमने उनके पास से मोटरसाइकिलें एवं अन्य सामग्री जब्त की है जिनकी कीमत 5.82 लाख रुपये है । ’’

पुलिस अधिकारी ने बताया , ‘‘वे लोग घर में चोरी करने और पुलिस पार्टी पर हमला करने के अपराध में भी शामिल रहे हैं । आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two minors in custody for theft of motorcycles

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे