बच्ची की हत्या के आरोप में दो नाबालिग लड़के पकड़े गए
By भाषा | Updated: February 10, 2021 13:37 IST2021-02-10T13:37:53+5:302021-02-10T13:37:53+5:30

बच्ची की हत्या के आरोप में दो नाबालिग लड़के पकड़े गए
बांदा (उप्र), 10 फरवरी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 10 साल की एक बच्ची की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को दो नाबालिग लड़कों को पकड़ा है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, " बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार की शाम खेत गयी एक 10 साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी। इस सिलसिले में छह-सात लोगों से पूछताछ की गई।"
उन्होंने बताया, " पूछताछ के दौरान 16 और 17 साल के दो लड़कों ने बच्ची की हत्या करना स्वीकार किया है, जिन्हें आधिकारिक तौर पर पकड़ लिया गया है और आज दोनों को किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा।"
बबेरू कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) भास्कर मिश्रा ने बताया, " पकड़े गए दोनों नाबालिगों में से एक आरोपी बच्ची के ही परिवार का सदस्य है।"
उन्होंने कहा, " पूछताछ में दोनों नाबालिगों ने कहा कि उन्होंने खेत में बच्ची से दुष्कर्म करने की कोशिश की थी और बच्ची ने घटना के बारे में परिजनों को बताने की धमकी दी थी।"
मिश्रा ने कहा, " डर से दोनों लड़कों ने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इस दौरान आरोपियों ने बच्ची के साथ मारपीट भी की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।