गुजरात: मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ ने दो युवकों को बुरी तरह पीटा, एक की मौत, दूसरा जख्मी

By भारती द्विवेदी | Updated: July 29, 2018 09:34 IST2018-07-29T09:34:35+5:302018-07-29T09:34:35+5:30

खबर के मुताबिक मरने वाले युवक पर 32 मामले दर्ज थे। पुलिस ने इस पूरे मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

two man beaten to death in alleged mobile theft in Gujarat | गुजरात: मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ ने दो युवकों को बुरी तरह पीटा, एक की मौत, दूसरा जख्मी

Mob Lynching

नई दिल्ली, 29 जुलाई: शक के आधार पर भीड़ द्वारा लोगों के साथ हो रही क्रूरता थमने का नाम नहीं ले रही है। भीड़ ने एक बार फिर से दो युवकों के साथ मारपीट की है। घटना गुजरात की है। वहां का दाहोद इलाके में मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ ने दो युवकों को खूब पीटा है, जिसमें से एक की मौत हो गई है। जबकि दूसरा युवक बेहद ही बुरी हालत में अस्पताल में भर्ती है। मरने वाला युवक अजमेर मेहताल धानपुर तहसील के उंडारका का रहने वाला था। वहीं घायल युवक गरबाडा तहसील के खुजरिया गांव का रहने वाला है।

खबर के मुताबिक मरने वाले युवक पर 32 मामले दर्ज थे। पुलिस ने इस पूरे मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुजरात के राजकोट, अहमदाबाद में इससे पहले भीड़ द्वारा बच्चा चोरी के आरोप में ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। राजकोट में एक मंदिर के पुजारी ने एक शख्स को देख बच्चा चोर का शोर मचाया था, जिसके बाद भीड़ तुरंत इक्ट्ठा हो गई। फिर लोगों ने बिना सोचे-समझे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं अहमदाबाद में बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने एक महिला की हत्या की थी।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: two man beaten to death in alleged mobile theft in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे