कोविड-19 की फर्जी जांच रिपोर्ट देने वाली दो प्रयोगशालाओं को बंद किया गया: गुजरात सरकार
By भाषा | Updated: April 1, 2021 17:26 IST2021-04-01T17:26:36+5:302021-04-01T17:26:36+5:30

कोविड-19 की फर्जी जांच रिपोर्ट देने वाली दो प्रयोगशालाओं को बंद किया गया: गुजरात सरकार
गांधीनगर, एक अप्रैल गुजरात सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 की फर्जी जांच रिपोर्ट देने के मामले में सूरत शहर की दो प्रयोगशालाओं को बंद किया गया है।
राज्य के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कपड़वंज सीट से विधायक कालाभाई दाभी द्वारा पूछे गए प्रश्न के लिखित उत्तर में विधानसभा में यह जानकारी दी।
पटेल ने कहा कि सरकार को शिकायत मिली थीं कि ये दो प्रयोगशालाएं कोविड-19 की फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट जारी कर रही थीं।
उन्होंने कहा, '' हमें शिकायतें मिली थीं कि सूरत में तेजस और हेमज्योत प्रयोगशालाएं कोविड-19 की फर्जी रिपोर्ट जारी कर रही थीं, जिसके बाद हमने आरोपों का सत्यापन किया।''
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ये प्रयोगशालाएं अगले आदेश तक बंद रहेंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।