बलरामपुर में मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
By भाषा | Updated: May 31, 2021 19:03 IST2021-05-31T19:03:00+5:302021-05-31T19:03:00+5:30

बलरामपुर में मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), 31 मई बलरामपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र में सोमवार को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी तथा दो गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि तुलसीपुर-बलरामपुर बौद्ध परिपथ पर बेल्हा मोड़ के पास आज मोटरसाइकिलों की आमने सामने भिडंत हो गयी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार राम कुमार (19) व मैना देवी (40) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि राजेश कुमार और कृष्ण कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।