सैनिटाइजर पीने से दो की मौत, दो अन्य बीमार

By भाषा | Updated: May 3, 2021 11:59 IST2021-05-03T11:59:37+5:302021-05-03T11:59:37+5:30

Two killed, two others sick due to drinking sanitizer | सैनिटाइजर पीने से दो की मौत, दो अन्य बीमार

सैनिटाइजर पीने से दो की मौत, दो अन्य बीमार

रायपुर, तीन मई छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सैनिटाइजर पीने से दो लोगों की मौत हो गई है तथा दो अन्य बीमार हैं।

रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि शहर के गोल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजीव आवास में सैनिटाइजर पीने से 40 वर्षीय राजू छुरा और विजय कुमार चौहान की मौत हो गई है तथा अनिल छेड़या और चंदन तिवारी बीमार हो गए हैं। बीमारों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण चल रहे लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें बंद है। शराब नहीं मिलने से चारों लोगों ने नशे के लिए सैनिटाइजर पी लिया। बाद में जब उनकी हालत बिगड़ी तब उनके परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में बीमार दो लोगों का इलाज किया जा रहा है। दोनों की हालत स्थिर है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two killed, two others sick due to drinking sanitizer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे