शिमला, 27 जनवरी हिमाचल प्रदेश के शिमला में बुधवार को एक कार खड्ड में गिर गई जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रवीर ठाकुर ने बताया कि मृतकों की पहचान थियोग के हेमंत और जोगिंदर के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना में तीन अन्य घायल हो गए ।
उन्होंने कहा कि उनकी ऑल्टो धाल्ली पुलिस थाने के अंतर्गत मशोबरा के पास एक खड्ड में गिर गई ।
एएसपी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) और अस्पताल ले जाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।