टैंकर से टक्‍कर में कार सवार दो की मौत, तीन घायल

By भाषा | Updated: December 27, 2020 16:37 IST2020-12-27T16:37:18+5:302020-12-27T16:37:18+5:30

Two killed, three injured in a car hit by a tanker | टैंकर से टक्‍कर में कार सवार दो की मौत, तीन घायल

टैंकर से टक्‍कर में कार सवार दो की मौत, तीन घायल

भदोही (उप्र) 27 दिसंबर भदोही के ऊंज थाना इलाके के नवधन गांव के पास सड़क किनारे खड़े टैंकर में पीछे से आई एक तेज़ रफ़्तार कार ने भीषण टक्कर मार दी जिसमें कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

थाना प्रभारी सुशील त्रिपाठी ने बताया कि रविवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर नवधन गांव के पास आगरा से वाराणसी की ओर आ रही तेज़ रफ़्तार कार ओवरब्रिज से नीचे उतरते हुए असंतुलित होकर एक खड़े टैंकर में जा घुसी।

उन्‍होंने बताया कि कार में सवार सभी पांच लोग घायल हो गए। लोगों की मदद से सभी को बाहर निकला गया जिनमें डाक्टर संजय सिंह (45) और गौरव सिंह (32) की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल राजेश सिंह, सुनील सिंह और ड्राइवर अमित यादव को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र ले जाया गया जहां से तीनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कार सवार सभी लोग वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के निवासी हैं, जो आगरा से एक मीटिंग में भाग लेकर वापस लौट रहे थे।

पुलिस ने बताया दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two killed, three injured in a car hit by a tanker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे