दीवार गिरने से दो व्यक्तियों की मौत, एक घायल

By भाषा | Updated: June 10, 2021 23:51 IST2021-06-10T23:51:30+5:302021-06-10T23:51:30+5:30

Two killed, one injured due to wall collapse | दीवार गिरने से दो व्यक्तियों की मौत, एक घायल

दीवार गिरने से दो व्यक्तियों की मौत, एक घायल

सीतापुर (उप्र), 10 जून जिले के मिश्रिख थानाक्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर गांव में बृहस्पतिवार को हुई भारी बारिश के बाद एक मकान की दीवार गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के कारण रामभजन के मकान की दीवार गिर गयी जिसकी चपेट में आकर उनकी पत्नी रामपति (45), भतीजी मीनाक्षी और बेटा अनुज (12) बुरी तरह से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब दीवार गिरने के बाद ये लोग घर में बंधे पशुओं को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे तभी एक और दीवार उनके ऊपर गिर पड़ी।

पुलिस ने बताया कि इन लोगों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख ले जाया गया जहां रामपति और मीनाक्षी की मौत हो गयी जबकि अनुज का इलाज चल रहा है ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सीतापुर की तहसील मिश्रिख के ग्राम जगदीशपुर में हुई तेज बारिश के कारण दीवार गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को मृतकों के परिजनों को नियमानुसार अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two killed, one injured due to wall collapse

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे