मकान गिरने से एक बच्ची समेत दो की मौत, दो अन्य घायल

By भाषा | Updated: June 25, 2021 23:45 IST2021-06-25T23:45:00+5:302021-06-25T23:45:00+5:30

Two killed, including a girl child, two others injured due to house collapse | मकान गिरने से एक बच्ची समेत दो की मौत, दो अन्य घायल

मकान गिरने से एक बच्ची समेत दो की मौत, दो अन्य घायल

सोनभद्र (उप्र) 25 जून सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के सिकरवार गांव में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के चलते एक मकान गिर गया, जिसके मलबे में दबने से तीन महीने के बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। सभी घायलों का नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया गया है।

थाना प्रभारी विश्वज्योति राय ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम आठ बजे बजे की है। सिकरवार निवासी अमर बहादुर सिंह के परिवार के लोग रोजाना की तरह शाम को भोजन आदि के कार्य में जुटे हुए थे, तभी बारिश के कारण पड़ोस के एक घर की दीवार उनके मकान पर आ गिरी जिसके चलते उनका पूरा मकान ढह गया।

इस घटना के कारण उस समय रसोई में मौजूद अमरबहादुर की पत्नी मुनिया देवी (55 वर्ष), पुत्री पूजा (30 वर्ष), रानी देवी (12 वर्ष) तथा काव्या (3 माह) मलबे में दब गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें मलबा से निकाला।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को नज़दीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां मुनिया देवी और तीन माह की काव्या को मृत घोषित कर दिया गया। रानी और पूजा की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two killed, including a girl child, two others injured due to house collapse

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे