नोएडा में सड़क हादसों में दो की मौत

By भाषा | Published: June 19, 2021 03:09 PM2021-06-19T15:09:47+5:302021-06-19T15:09:47+5:30

two killed in road accidents in noida | नोएडा में सड़क हादसों में दो की मौत

नोएडा में सड़क हादसों में दो की मौत

नोएडा, 19 जून उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के दो थाना क्षेत्रों में हुए अलग अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-99 में एक अज्ञात वाहन चालक को टक्कर मार दी जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में रहने वाले प्रबल (36) के रूप में की गयी है ।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में विकास नामक व्यक्ति की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस बीच इसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 42 पव्वा अवैध शराब तथा चाकू बरामद किया है।

इस बीच ग्रेटर नोएडा इलाके में नशीला पदार्थ पिलाकर वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को थाना दादरी पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से पुलिस ने चोरी किया गया एक ई-रिक्शा, घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल, चाकू तथा भारी मात्रा मे नशीली गोलियां बरामद की है।

पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाले 21 वर्षीय युवक ने कथित रूप से मानसिक तनाव के चलते जहर खा लिया, जिसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ले जाया गया है ।

थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के पुलिस ने बीती रात को गश्त के दौरान सेक्टर- 10 के पास से एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल तथा चाकू बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के निठारी गांव में रहने वाली एक 15 वर्षीय किशोरी के लापता होने के मामले में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: two killed in road accidents in noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे