उप्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
By भाषा | Updated: October 25, 2021 11:22 IST2021-10-25T11:22:23+5:302021-10-25T11:22:23+5:30

उप्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
मुजफ्फरनगर (उप्र), 25 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार शाम रोहाना टोल प्लाजा के पास हुआ। मृतकों की पहचान विशाल और सौरभ के तौर पर हुई है। हादसे के बाद ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।
वहीं, अन्य एक हादसे में परिवहन नगर के पास सड़क पार करते समय रविवार शाम एक युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। मामले की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।